A
Hindi News विदेश अमेरिका चीनी हैकर्स के निशाने पर अमेरिका की कोरोना वैक्सीन, समाचार एजेंसी का दावा

चीनी हैकर्स के निशाने पर अमेरिका की कोरोना वैक्सीन, समाचार एजेंसी का दावा

दुनियाभर में कोरोना वायरस को फैलाने वाले देश चीन से जुड़े हैकर्स इस महामारी के लिए बनने वाली वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) से जुड़ी रिसर्च को चुराने का प्रयास कर रहे हैं।

चीनी हैकर्स के निशाने पर अमेरिका की कोरोना वैक्सीन, समाचार एजेंसी का दावा- India TV Hindi Image Source : PIXABAY चीनी हैकर्स के निशाने पर अमेरिका की कोरोना वैक्सीन, समाचार एजेंसी का दावा

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस को फैलाने वाले देश चीन से जुड़े हैकर्स इस महामारी के लिए बनने वाली वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) से जुड़ी रिसर्च को चुराने का प्रयास कर रहे हैं। चीन की जासूसी से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखने वाली अमेरिकी सिक्योरिटी एजेंसी ने यह दावा किया है। अंग्रेजी समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते अमेरिका में न्याय विभाग ने 2 चीनी नागरिकों पर जासूसी का आरोप लगाया है।

अमेरिका की कंपनी मॉडेरना (Moderna Inc) कोरोना वायरस को लेकर जो वैक्सीन बना रही है, वह इस समय दुनिया की अन्य वैक्सीन से ट्रायल के मामले में आगे चल रही है। आरोप है कि चीनी हैकरों ने मॉडेरना के अलावा 2 और अमेरिकी कंपनियों की वैक्सीन का रिसर्च डाटा भी चुराने का प्रयास किया है। हालांकि, कोरोना वैक्सीन का रिसर्च डाटा चुराने में चीनी हैकर्स कितने कामयाब हुए हैं, इसकी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। 

चीन के ऊपर पहले भी दुनियाभर में हैकिंग के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन, इस बार मामला कोरोना वैक्सीन से जुड़ा है और ऐसे में यह आरोप हैरान करने वाले हैं। अगर आरोप सही है तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले से घट चुकी चीन की विश्वसनीयता और भी नीचे गिरेगी। 

Latest World News