A
Hindi News विदेश अमेरिका पाकिस्तान को अब भी परमाणु रिएक्टर बेच रहा है चीन: रिपोर्ट

पाकिस्तान को अब भी परमाणु रिएक्टर बेच रहा है चीन: रिपोर्ट

वाशिंगटन: अमेरिका के एक थिंक टैंक ने कहा है कि चीन अब भी पाकिस्तान को परमाणु रिएक्टर बेच रहा है।

china-pakistan- India TV Hindi china-pakistan

वाशिंगटन: अमेरिका के एक थिंक टैंक ने कहा है कि चीन अब भी पाकिस्तान को परमाणु रिएक्टर बेच रहा है। संगठन ने परमाणु सामग्री के निर्यात को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और स्थापित प्रक्रिया के उल्लंघन पर चिंता जाहिर की है।

वाशिंगटन के आम्र्स कंट्रोल एसोसिएशन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा, निर्यात पर नियंत्रण के लिए चीन ने पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय कदम उठाये हैं। हालांकि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह :एनएसजी: का उल्लंघन करके पाकिस्तान को परमाणु रिएक्टर बेचने और संबद्ध देशों को मिसाइल तकनीक बेचने का बीजिंग का निर्णय चीन को विफल श्रेणी में लाता है।

परमाणु अप्रसार और निरस्त्रीकरण की प्रगति का आकलन शीर्षक के 2013-2016 के अपने रिपोर्ट कार्ड में संगठन ने परमाणु हथियार संबंधी निर्यात नियंत्रण को लेकर चीन को एफ यानी विफल ग्रेड दिया है।

Latest World News