वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कंसास में एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या की निंदा करने के बाद अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के अध्यक्ष पॉल रयान ने भी दुख जताया है। रयान ने अमेरिका यात्रा पर आए भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर के साथ मुलाकात के बाद बुधवार को एक बयान में कहा, "अमेरिका और भारत के रिश्ते की बुनियाद लोकतंत्र और आजादी के साथ मूल्यों में है।"
उन्होंने कहा, "आज हमें आर्थिक और रक्षा सहयोग बढ़ाने के कदमों पर चर्चा के जरिए इस साझेदारी को और मजबूत बनाने का अवसर मिला है।" रयान ने कहा, "मुलाकात में मैंने श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत पर हाउस की ओर से शोक व्यक्त किया, जिनकी कंसास में पिछले सप्ताह हत्या कर दी गई थी। हमारे लोगों को साथ खड़े रहना चाहिए और मैं भविष्य में विदेश सचिव जयशंकर के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।"
उल्लेखनीय है कि 22 फरवरी को अमेरिका के कंसास राज्य के ओलेथ में 'ऑस्टिंस बार एंड ग्रिल' में एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक एडम डब्ल्यू परिंटन ने दो भारतीयों को 'मध्य-पूर्व का नागरिक' समझकर गोली मार दी थी, जिसमें कुचिभोटला (32) की मौत हो गई थी, जबकि उनके साथी आलोक रेड्डी मदासानी (32) घायल हो गए थे।
Latest World News