A
Hindi News विदेश अमेरिका Lambda variant: कनाडा में Covid-19 के ‘लैम्बडा’ वैरिएंट के मामले आए सामने

Lambda variant: कनाडा में Covid-19 के ‘लैम्बडा’ वैरिएंट के मामले आए सामने

कनाडा की एक जन स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नए स्वरूप ‘लैम्बडा’ के मामले देश में सामने आए हैं...

Lambda variant- India TV Hindi Image Source : AP Lambda variant: कनाडा में Covid-19 के ‘लैम्बडा’ वैरिएंट के मामले आए सामने

ओटावा: कनाडा की एक जन स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के नए स्वरूप ‘लैम्बडा’ के मामले देश में सामने आए हैं, लेकिन इस बारे में जानकारी हासिल करने में अभी समय लगेगा कि यह स्वरूप कितना संक्रामक हैं या इसका कितना प्रभाव है।

डॉ. थेरसा टैम ने कहा कि बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के ‘लैम्बडा’ स्वरूप के 11 मामले सामने आए। संक्रमण का यह स्वरूप सबसे पहले पेरू में सामने आया था। हालांकि, क्यूबेक के राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य संस्थान ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने पहले ही 27 मामलों की पुष्टि कर दी है।

टैम ने कहा कि कनाडा में जन स्वास्थ्य एजेंसी यह पता लगा रही है कि ‘लैम्ब्डा’ स्वरूप कैसे फैलता है और टीके इससे बचाने में कितने कारगर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग ‘लैम्बडा’ स्वरूप से पीड़ित हैं, हम उनसे कुछ जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी इसके कुछ ही मामले सामने आए हैं।’’

Latest World News