रियो डी जेनेरियो: रियो डी जेनेरियो के कोपाकबाना समुद्र तट के किनारे पर बने पथ पर बृहस्पतिवार की शाम एक अनियंत्रित वाहन के चढ़ जाने से वहां घूम रहे कम से कम 15 लोग घायल हो गए। (यूरोप में भीषण तूफान, दो दमकलकर्मियों सहित 9 लोगों की मौत )
ब्राजील सैन्य पुलिस ने ई-मेल के जरिए दिए गए बयान में बताया कि ऐसे कोई संकेत नहीं मिलते कि यह कोई आतंकी घटना है। यूरोप और अमेरिका के कई शहरों में इस तरह की आतंकी घटनाएं सामने आईं हैं जिनमें किसी वाहन को भीड़ पर चढ़ा दिया गया हो।
पुलिस के बयान के मुताबिक पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। चालक ने पुलिस को बताया कि उसने शराब नहीं पी थी बल्कि कार पर से नियंत्रण खो दिया था। साथ ही उसने पुलिस को बताया कि वह मिरगी से पीड़ित है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने घायलों में कम से कम एक बच्चे के भी शामिल होने की बात कही है। इन सभी को उसी वक्त प्राथमिक उपचार दिया गया।
Latest World News