मांट्रियल: बर्लिन में हुये एक हमले में 12 लोगों के मारे जाने के बाद कनाडा के दो सबसे लोकप्रिय शहर मांट्रियल और टोरंटो के क्रिसमस बाजारों में बैरिकेड लगा दिए गए हैं और सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के एक प्रवक्ता राल्फ गुदाले ने कल बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर खतरे की स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लोग आमतौर पर क्रिसमस की खरीदारी करने निकल रहे हैं। देश के सबसे बड़े क्रिसमस बाजारों में एक शहर में प्लेस देस आत्र्स के प्रवेश द्वार पर सीमेंट का बड़े-बड़े ब्लॉक रखे गए है जबकि आगंतुकों के बैगों की तलाशी ली जा रही है।
जन प्रसारणकर्ता सीबीसी ने खबर दी है कि इसी तरह कभ् सुरक्षा व्यवस्था टोरंटो के एक अन्य लोकप्रिय क्रिसमस बाजार में की गई है। इसस पहले इस्लामिक स्टेट समूह ने बर्लिन में ट्रक हमला करने की जिम्मेदारी ली है।
हाल ही में सोमवार को पोलैंड नंबर प्लेट वाले ट्रक के कैसर विलहेम मेमोरियल गिरजाघर के सामने एक पारंपरिक क्रिसमस बाजार में घुस जाने से 12 लोगों की मौत हो गई थी। इस ट्रक पर इस्पात के गार्टर लदे हुए थे। इस घटना ने बीते 14 जुलाई को फ्रांस के शहर नीस में हुई इसी तरह की एक और वारदात की याद ताजा कर दी। वहां एक ट्यूनीशियाई इस्लामिस्ट ने भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया था जिसमें 86 लोगों की मौत हो गई थी।
Latest World News