टोरंटो: कनाडा के लोग अगले साल अपने देश की 150वीं वर्षगांठ मनाएंगे। ऐसे में कनाडा के वैज्ञानिकों ने सबसे छोटे झंडे का निर्माण करके गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज किया है। यह झंडा एक मानव बाल की मोटाई के 100वें हिस्से के बराबर है। इस झंडे की खास बात यह है कि इसे इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कॉप की मदद से ही देखा जा सकता है क्योंकि इसकी लंबाई सिर्फ 1.178 माइक्रोमीटर है।
गिनीज वल्र्ड रिकार्ड ने इसके लिए पुरस्कार की घोषणा कर दी है। इस झंडे का निर्माण कनाडा में वाटरलू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट फॉर क्वांटम कंप्यूटिंग आईक्यूसी के एक छात्र ने किया है। इसे बनाने के लिए लीथोग्राफी सिस्टम का प्रयोग किया गया है।
आईक्यूसी के कम्यूनिकेशन एंड स्ट्रैटजिक इनिशियेटिव के एसोसिएट डायरेक्टर टोबी डे हेमिल्टन ने बताया कि कनाडा की तकनीकी क्षेत्र का भविष्य क्वांटम की दुनिया में मजबूत हो चुका है। दुनिया को यह बताने का इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता था।
Latest World News