A
Hindi News विदेश अमेरिका हाफ बॉयल तापमान के साथ कनाडा में गर्मी का नया रिकॉर्ड, 49.5 डिग्री तक पहुंचा पारा

हाफ बॉयल तापमान के साथ कनाडा में गर्मी का नया रिकॉर्ड, 49.5 डिग्री तक पहुंचा पारा

कनाडा में आम तौर पर तापमान कम रहता है और ज्यादातर ठंड का मौसम बना रहता है, ऐसे में वहां के लोगों के लिए इतना ज्यादा तापमान हैरान करने वाला तो है ही साथ में कई तरह की परेशानियां खड़ी करने वाला भी है।

canada heatwave record rise in temperature half boil latest news हाफ बॉयल तापमान के साथ कनाडा में गर- India TV Hindi Image Source : AP हाफ बॉयल तापमान के साथ कनाडा में गर्मी का नया रिकॉर्ड, 49.5 डिग्री तक पहुंचा पारा

वैंक्यूवर. कनाडा में इस साल इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के लिटन शहर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कनाडा के इतिहास में कभी भी और कहीं भी इतना तापमान नहीं देखा गया है। पानी 100 डिग्री सेल्सियस पर उबलकर भाप बनता है और कनाडा में तापमान उस स्तर के करीब पहुंच गया है जहां पानी हाफ बॉयल हो जाता है। 

कनाडा में आम तौर पर तापमान कम रहता है और ज्यादातर ठंड का मौसम बना रहता है, ऐसे में वहां के लोगों के लिए इतना ज्यादा तापमान हैरान करने वाला तो है ही साथ में कई तरह की परेशानियां खड़ी करने वाला भी है।

स्थानीय मौसम सेवा विभाग के अनुसार घातक गर्मी की लहर देश के पश्चिम और यूएस पैसिफिक उत्तर पश्चिम को लगातार प्रभावित कर रही है। यूएस पैसिफिक नॉर्थवेस्ट में पड़ रही तेज गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है। इसी वजह से गर्मी के मद्देनजर स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, जिससे बच्चे सुरक्षित रहें और बीमार होने से बच सकें। वहीं स्थानीय लोग अपनी जरूरत के अनुसार ही घर से बाहर निकल रहे हैं।

Latest World News