लॉस एंजिलिस: अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में भयानक तूफान के बाद भूस्खलन की घटना में कई मकान तबाह हो गए और कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी लॉस एंजिलिस के मोंटेसिटो शहर में बचाव कार्य के दौरान मिट्टी तथा मलबे से शव बरामद किए गए। (भड़के पाकिस्तान ने अमेरिका से खत्म किया मिलिट्री-खुफिया सहयोग )
सैंटा बारबरा काउंटी के शेरिफ बिल ब्राउन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि घटना में अभी तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। तूफान के कारण बीती रात हमारे इलाके में यह घटना हुई।’’
उन्होंने मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई। सैंटा बारबरा काउंटी के अग्निशमन विभाग ने ट्विटर पर कहा कि मृतकों का पता लगाने के लिए श्वान दस्ते का इस्तेमाल किया जा रहा है। 20 से अधिक लोगों के लापता होने की खबर है। विभाग ने तबाही की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं।
Latest World News