चिको (अमेरिका)। अमेरिका इस समय अपने इतिहास की सबसे भयावह आग से जूझ रहा है। वहीं रविवार को कुछ और मानव अवशेष मिलने के साथ ही उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 77 हो गई है।
घटना को लेकर रविवार की शाम को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि आग की चपेट में आकर 10,500 से अधिक घर नष्ट हो गए। कैंप फायर में लगी आग गत आठ नवंबर को ग्रामीण इलाके पैराडाइज में फैल गई थी। उसके बाद से हजारों लोग लापता हैं। अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि उनमें से कई सुरक्षित हो सकते हैं, हो सकता है कि उन्हें पता ही नहीं हो कि उनका नाम लापता सूची में है।
सैकड़ों कार्यकर्ता मलबे और राख में मानव अवशेष ढूंढ रहे हैं क्योंकि अगर बारिश हो जाती है तो उनका काम और कठिन हो जाएगा। इस हफ्ते के अंत तक बारिश होने का अनुमान जताया गया है। रविवार तक 65 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया था।
Latest World News