A
Hindi News विदेश अमेरिका मेरे दिल में कोई कड़वाहट नहीं, मिलजुल कर काम करुंगा: कावानाह

मेरे दिल में कोई कड़वाहट नहीं, मिलजुल कर काम करुंगा: कावानाह

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की प्रक्रिया के दौरान कावानाह और उनके परिवार को हुए ‘‘भयानक दुख’’उन्हें उन्हें पहुंची ‘‘पीड़ा’’ के लिए सभी देशवासियों की ओर से उनसे माफी मांगी।

मेरे दिल में कोई कड़वाहट नहीं, मिलजुल कर काम करुंगा: कावानाह- India TV Hindi मेरे दिल में कोई कड़वाहट नहीं, मिलजुल कर काम करुंगा: कावानाह

वाशिंगटन: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायाधीश ब्रेट कावानाह का कहना है कि नियुक्ति की पुष्टि से पहले के घटनाक्रमों को लेकर उनके दिल में कोई ‘‘कड़वाहट नहीं’’ है और वह देश के अन्य न्यायाधीशों के साथ मिलजुल कर काम करेंगे।

सप्ताहांत पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनने के बाद सोमवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में कावानाह ने कहा, ‘‘सुप्रीम कोर्ट नौ लोगों की टीम है और मैं इस टीम के साथ हमेशा मिलजुल कर काम करुंगा। सीनेट की पुष्टि की प्रक्रिया विवादास्पद और भावुक थी। वह प्रक्रिया खत्म हो गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब मेरा ध्यान सर्वश्रेष्ठ न्यायाधीश बनने पर है। मैं कृतज्ञता से यह पद लेता हूं और मेरे दिल में कोई कड़वाहट नहीं है।’’

इस बीच, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि की प्रक्रिया के दौरान कावानाह और उनके परिवार को हुए ‘‘भयानक दुख’’उन्हें उन्हें पहुंची ‘‘पीड़ा’’ के लिए सभी देशवासियों की ओर से उनसे माफी मांगी।

उन्होंने सोमवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक समारोह में कहा, ‘‘हमारे देश की तरफ से मैं ब्रेट और पूरे कावानाह परिवार से उन्हें मिले भयानक दुख और पीड़ा के लिए माफी मांगता हूं।’’

Latest World News