ब्रासीलिया: हाल ही में ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर की पत्नी मार्सेला टेमर ने अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए झील में छलांग लगा दी। यह झील राष्ट्रपति निवास में स्थित है। मार्सेला ने जब अपने कुत्ते को डूबते हुए देखा तो वह उसे बचाने के लिए झील में कूद पड़ी और कुत्ते को बचा लिया। इस गटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका खूब मजाक उड़ाया। आपको बता दें कि मार्सेला राष्ट्रपति मिशेल से 40 साल छोड़ी हैं और इसी कारण वह पहले बी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं। (ईरानी अदालत में जलाया गया अमेरिकी झंडा, 'अमेरिका का खात्मा हो जाए' के नारे लगाए )
आपको बता दें कि मार्सेला को मजबूरन झील में कूदना पड़ा क्योंकि राष्ट्रपति भवन में तैनात सुरक्षाकर्मी ने झील में कूदने से इंकार कर दिया था जिसके चलते उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। दरअसल मार्सेला अपने बेटे के साथ बगीचे में टहल रही थी। इसी दौरान उनका पालतू कुत्ता पिकोली झील में कूद गया।
जब वह डूबने लगा तो राष्ट्रपति की पत्नी ने सुरक्षाकर्मी को उसे बचाने के लिए कहा लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया। कुत्ते से लगाव के चलते मार्सेला खुद ही पानी में कूद गई और उसे बचा लिया। इस घटना पर एक व्यक्ति ने मार्सेला का मजाक बनाते हुए लिखा कि, मार्सेला के कुत्ते ने आत्महत्या करने की कोशिश की। वह मिशेल टेमर के साथ नहीं रह पाया।
Latest World News