अमेरिका के सिनसिनाती चिड़ियाघर में पिछले सप्ताह शनिवार को गोरिल्ला के पानी से भरे बाड़े में चार साल के एक बच्चे के गिरने और फिर गोरिल्ला के के उसे खींचने का वीडियो बनाने वाली महिला ने गोरिल्ला को गोली मारने के फ़ैसले को सही बताते हुए कहा कि बच्चे के पास बस चंद ही मिनट बाकी थे और अगर गोरिल्ला को गोली नहीं मारी होती तो बच्चे का बचना मुश्किल था।
बाड़े में करीब आधा फुट पानी भरा हुआ था और 17 साल का एक भारी भरकम गोरिल्ला करीब 10 मिनट तक बच्चे को घसीटता रहा जिसके बाद उसे गोली मार दी गई और बच्चा बच गया। ये सारी घटना किम ओ कोन्नोर नाम की महिला ने वीडियो में क़ैद की जो सारी दुनियां में वायरल हो गया।
बच्चे को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन जब कोई रास्ता नहीं बचा तो चिड़ियाघर के अधिकारियों ने गोरिल्ला को गोली मार दी गई। चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक जब बच्चा बाड़े में गिरा तो वहां तीन गोरिल्ला थे। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने अपने प्रयास से दो को तो बाहर बुला लिया, लेकिन तीसरा गोरिल्ला बच्चे को छोडने को तैयार नहीं हुआ। ऐसे में आखिरकार उसे गोली मार दी।
ये महिला गोरिल्ला की तस्वीरें ले रही थी तभी बच्चा बाड़े में गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि उन्हें छपाक की आवाज़ सुनाई पड़ी और लोग चीखने लगे। जब लोग चुप हो जाते थे तो गोरिल्ला भी चुप हो जाता था लेकिन लोगों के शोर मचाने से वह बच्चे को घसीटने लगता था।
ओकोन्नोर ने कहा कि गोरिल्ला बच्चे को गुड़िया की तरह खींच रहा था और चिड़ियाघर के स्टाफ के पास उसे गोली मारने के सिवाय और कोई चारा नहीं था क्योंकि बच्चे के पास बस कुछ ही मिनट बाक़ी थे।
गोरिल्ला को गोली मारे जाने की कुछ लोगों ने निंदा की है और कहा कि बच्चा ख़तरे में नहीं था लेकिन ओ कोन्नोर का कहना है कि इन लोगों को सच्चाई के बारे में कुछ नहीं पता।
Latest World News