रियो डे जेनेरियो: रियो राज्य में एक जली हुई कार मिली है जिसमें एक व्यक्ति का शव है और ऐसी आशंका है कि यह शव ब्राजील में यूनान के राजदूत का हो सकता है जो सोमवार से लापता हैं। रियो पुलिस कल शव और घटनास्थल का परीक्षण कर रही थी लेकिन यह नहीं कह सकी कि यह 59 वर्षीय क्यरिएकोस आमिरीडिस हैं या नहीं।
पुलिस के एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि फिलहाल अभी हम सिर्फ इतनी पुष्टि कर सकते हैं कि नोवा इगुआकु जिले में एक कार मिली है जिसमें एक शव है और तहकीकात की जा रही है। सूत्र ने यह नहीं कहा कि कार की नंबर प्लेट किराये पर ली गई वही कार है जिसका राजदूत इस्तेमाल कर रहे थे न ही यह बताया कि शव के डीएनए परीक्षण का नतीजा कब आएगा।
आमिरीदिस रियो डे जेनेरियो के उत्तरी नोवा इगुआकु में 21 दिसंबर से अपने परिवार के साथ छुट्टी पर थे। यूनान के दूतावास के अधिकारी ने एएफपी को बताया कि उन्हें नौ जनवरी को ब्रासिलिया लौटना था। ब्राजील की मीडिया के मुताबिक, सोमवार रात को जब वह अपने किराये के फ्लैट से कार लेकर बाहर गए तभी से लापता हैं। उनकी ब्राजील मूल की पत्नी ने औपचारिक रूप से बुधवार को उन्हें लापता घोषित किया।
Latest World News