A
Hindi News विदेश अमेरिका हिलेरी की हार के बाद इलेक्ट्रॉल कॉलेज ख़त्म करने के लिए डेमोक्रेट सासंद ने पेश किया बिल

हिलेरी की हार के बाद इलेक्ट्रॉल कॉलेज ख़त्म करने के लिए डेमोक्रेट सासंद ने पेश किया बिल

अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन की हार के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद बारबरा बॉक्सर ने चुनाव का इलेट्रॉल कॉलेज सिस्टम ख़त्म करने के लिए एक बिल पेश किया है। ग़ौरतलब है कि हारने के बावजूद

Hillary Clinton- India TV Hindi Hillary Clinton

अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन की हार के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की सांसद बारबरा बॉक्सर ने चुनाव का इलेट्रॉल कॉलेज सिस्टम ख़त्म करने के लिए एक बिल पेश किया है। ग़ौरतलब है कि हारने के बावजूद हिलेरी को लगातार पॉप्यूलर वोट मिल रहे हैं। 
 
कैलिफ़ोर्निया की सासंद बारबरा बॉक्सर ने मंगलवार को ये बिल पेश किया है। हाल ही के चुनाव में डोनल्ड ट्रंप पॉप्यूलर वोट में भले ही हिलेरी से हार गए हों लेकिन इलेक्ट्रॉल कॉलेज के वोट जीतकर वह राष्ट्रपति बन गए। हिलेरी को जहां अब तक 62,403,469 पॉप्यूलर वोट मिले हैं वही ट्रंप को 61,242,652 वोट मिले हैं। वोटों की गिनती अभी भी जारी है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार हिलेरी को बीस लाख पॉप्यूलर वोट से जीत सकती हैं। वोटों का ये अंतर 2000 में अल गोर, 1968 में रिचर्ड निक्सन और 1960 में एफ़ केनेडी के वोटों के अंतर से भी ज़्यादा है।

इलेक्ट्रॉल कॉलेज वोट में ट्रंप को 290 जबकि क्लिंटन को 232 वोट मिले थे।

आपको बता दें कि मौजूदा इलेक्ट्रॉल सिस्टम को ख़त्म करने के लिए संविधान के अनुच्छेद दो में संशोधन करना पड़ेगा। 

Latest World News