लंदन: एक नये अध्ययन के अनुसार यह संभव है कि पहले से मौजूद ब्रह्मांड के विखंडन से हमारा ब्रह्मांड अस्तित्व में आया होगा। यह अवधारणा उस सिद्धांत के विपरीत है कि एक बिन्दू के प्रसार के साथ हमारे ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई होगी।
नयी अवधारणा से बिग बाउंस सिद्धांत को बल मिलता है जो हमारे ब्रह्मांड के जन्म के बारे में बतलाता है। अभी ब्रह्मांड का विस्तार हो रहा है और ऐसी मान्यता है कि बिग बैंग के बाद यह अस्तित्व में आया था।
हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि ब्रह्मांड में विस्तार और संकुचन की प्रक्रिया चलती रहती है और मौजूदा विस्तार इसका एक चरण मात्र है। कथित बिग बाउंस का सिद्धांत वर्ष 1922 से है लेकिन उचित विवेचना करने में असमर्थ होने के कारण इसको लेकर सवाल उठते रहे हैं। इस अध्ययन का प्रकाशन फिजिकल रिव्यू लेट्र्स में किया गया है।
Latest World News