वॉशिंगटन: राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट्रिक उम्मीदवार बनने में नाकाम रहे वर्मोट के सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने कहा है कि वह 'कामकाजी परिवारों' की ओर से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। सैंडर्स ने कहा, ‘ट्रंप जिस हद तक इस देश में कामगार परिवारों की जिंदगी को सुधारने के लिए नीतियों को आगे बढ़ाने के प्रति गंभीर हैं, उसी हद तक मैं और अन्य प्रगतिशील उनके साथ काम करने के लिए तैयार हैं।’
देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बयान में सैंडर्स ने कहा, ‘अगर वे नस्लवादी, यौनवादी, अन्य देशों के व्यक्तियों को नापंसद करने वाली और पर्यावरण विरोधी नीतियों को जारी रखेंगे तो हम उनका सख्ती से विरोध करेंगे।’ सैंडर्स के मुताबिक, ट्रंप को मध्यम वर्ग की नाराजगी का फायदा मिला है, जो सरकार की आर्थिक, राजनीतिक नीतियों और मीडिया से परेशान था। सैंडर्स ने अपने संदेश में ट्रंप को बधाई नहीं दी।
उन्होंने कहा, ‘लोग कम वेतन में ज्यादा घंटे तक काम करने, अच्छे वेतन वाली नौकरियां चीन और कम वेतन वाले देशों में जाने, अरबपतियों द्वारा कोई संघीय कर न देने, अपने बच्चों को कॉलेज की शिक्षा न दिला पाने और अमीरों को और अमीर बनते देखकर परेशान हो चुके हैं।’
Latest World News