वॉशिंगटन: निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगाह किया है कि ‘वन चाइना’ की दशकों पुरानी नीति में किसी छेड़छाड़ पर चीन से बेहद उल्लेखनीय प्रतिक्रिया हो सकती है। ओबामा ने शुक्रवार को वाइट हाउस में कहा, ‘वे इस तरह भी बर्ताव नहीं करेंगे जिस तरह वे दक्षिण चीन सागर से जुड़े मुद्दों पर करते हैं, जहां हम ढेर सारे तनावों से रूबरू हैं। यह उनके मूल तक जाता है कि वे खुद को कैसे देखते हैं।’
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया बहुत उल्लेखनीय हो सकती है। इसका यह मतलब नहीं है कि आपको कर उस चीज को पकड़े रखना है जो अतीत में की गई है, लेकिन आपको इस मुद्दे के सभी पहलुओं पर गौर करना होगा और संभावित प्रतिक्रिया के लिए योजना बनानी होगी।’ ओबामा ने यह बात ट्रंप और ताइवानी राष्ट्रपति के बीच की हाल की टेलीफोन वार्ता पर एक सवाल पर कही। फोन वार्ता में ट्रंप ने एक चीन नीति की प्रासंगिकता पर सवाल खड़ा किया था। इसके साथ ही उन्होंने इंगित किया कि ट्रंप विदेश नीति में कुछ ताजगी ला सकते हैं।
ओबामा ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि हमारी समूची विदेश नीति की समीक्षा होनी चाहिए। अपने किए कामों पर मुझे बहुत नाज है। मैं समझता हूं कि जब मैंने शुरूआत की थी तो उसके मुकाबले अब बेहतर राष्ट्रपति हूं। लेकिन आप जानते हैं कि अगर आप यहां 8 साल बंद रहते हैं तो आप चीजों को एक खास तरह से देखना शुरू कर देते हैं। कुछ नए परिप्रेक्ष्य आने से आप को लाभ होता है, लोकतंत्र को लाभ होता है, अमेरिका को लाभ होता है।’ उन्होंने कहा कि किसी नए राष्ट्रपति के लिए ना सिर्फ यह विशेषाधिकार है, बल्कि फर्ज भी है कि जो कुछ हो चुका है, उसकी वह समीक्षा करे और देखे कि क्या ठीक है और क्या ठीक नहीं है।
Latest World News