A
Hindi News विदेश अमेरिका न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के इमाम, सहयोगी की गोली मारकर हत्या

न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के इमाम, सहयोगी की गोली मारकर हत्या

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के इमाम और उनके सहयोगी की एक बंदूकधारी ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। ये लोग शनिवार को दोपहर की नमाज के बाद घर लौट रहे थे। स्थानीय

gun firing- India TV Hindi gun firing

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के इमाम और उनके सहयोगी की एक बंदूकधारी ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। ये लोग शनिवार को दोपहर की नमाज के बाद घर लौट रहे थे। स्थानीय समुदाय ने रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के प्रशंसकों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है जो इस्लाम से घृणा करते हैं।

न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि जब हमलावर उनके पास आया तो इमाम मौलाना अकोन्जी और उनके सहयोगी थारा उद्दीन पारंपरिक मुसलमान परिधानों में थे। हमलावर ने उन पर पीछे से गोली दागी।  रिपोर्ट के मुताबिक, अकोन्जी (55) को सिर में गोली लगी और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उद्दिन (65) ने चार घंटे बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया।

स्थानीय बांग्लादेशी समुदाय के कई अनुयायी घटनास्थल पर इकट्ठा हुए और उन्होंने इस घृणित अपराध की निंदा की। एक स्थानीय नागरिक खैरूल इस्लाम ने बताया, "यह सब अमेरिका में नहीं हो सकता। हम इसके लिए डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराते हैं। ट्रंप और उनके नाटक ने इस्लाम के प्रति लोगों के मन में घृणा और डर पैदा कर दिया है।"

सूत्रों ने न्यूयॉर्क डेली न्यूज को बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है लेकिन इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह वास्तव में एक घृणित अपराध है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, यह घटना दोपहर 1.55 बजे हुई। हमलावर दोनों के पीछे से आया और उन्हें गोली मारकर फरार हो गया।

पुलिस का कहना है कि जिन प्रत्यक्षदर्शियों ने हमलावर को देखा है। वह बताते हैं कि हमलावर के हाथ में बंदूक थी और वह इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

Latest World News