संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी इलाके में स्थित जिला अदालत और एक इसाई इलाके में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने जोर देकर कहा है कि इन हमलों के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत है। बान के प्रवक्ता ने वक्तव्य जारी कर कहा, महासचिव को लोगों की मौत पर दुख है।
प्रवक्ता के मुताबिक बान ने आतंकी हमलों के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने की जरूरत पर जोर दिया है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत की मरदान जिला अदालत में तालिबान के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया था। इस हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 54 अन्य घायल हो गए। इसके कुछ घंटे पहले सुरक्षा बलों ने पेशावर की क्रिश्चयन कॉलोनी में चार आत्मघाती हमलावरों के मार गिराया था और हमले की उनकी योजना विफल कर दी थी। पुलिस के मुताबिक तहरीक ए तालिबान के जमात उर अहरार धड़े से जुडे़ हमलावर का निशाना वकालतखाने में मौजूद वकील थे।
Latest World News