A
Hindi News विदेश अमेरिका बलोच, सिंधी और पख्तून नेताओं की PM मोदी से अपील, ‘हमें बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान से आजाद करवाएं’

बलोच, सिंधी और पख्तून नेताओं की PM मोदी से अपील, ‘हमें बांग्लादेश की तरह पाकिस्तान से आजाद करवाएं’

पूरे अमेरिका से बलोच अमेरिकी, सिंधी अमेरिकी और पख्तून अमेरिकी समुदाय के लोग शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे हैं।

Baloch, Sindhi, Pashto groups gather in Houston to seek help from Modi and Trump | AP File- India TV Hindi Baloch, Sindhi, Pashto groups gather in Houston to seek help from Modi and Trump | AP File

ह्यूस्टन: सिंधी, बलोच और पख्तून समूह के प्रतिनिधि अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित NRG स्टेडियम के सामने रविवार को कुछ ऐसा करने वाले हैं जो पाकिस्तान और उसके प्रधानमंत्री इमरान खान को रास नहीं आएगा। दरअसल, स्टेडियम के सामने ये प्रतिनिधि एकसाथ प्रदर्शन कर पाकिस्तान से आजादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ध्यान आकर्षित कराएंगे। पूरे अमेरिका से बलोच अमेरिकी, सिंधी अमेरिकी और पख्तून अमेरिकी समुदाय के लोग शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे हैं। अमेरिका में अपनी तरह के इस पहले प्रदर्शन में तीनों समुदाय के लोग एक साथ पाकिस्तान से आजादी के लिए भारत और अमेरिका के नेताओं से मदद की गुहार लगाएंगे।

‘बलोचों पर अत्याचार कर रही पाकिस्तान सरकार’
इन समूहों के सदस्यों ने शनिवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान सरकार उनके समुदाय के लोगों के मानवाधिकारों का बड़े पैमाने पर हनन कर रही है। अमेरिका में बलोच नेशनल मूवमेंट के प्रतिनिधि नबी बक्श बलोच ने भारत से मदद की अपील करते हुए कहा, ‘हम पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं। भारत और अमेरिका को हमारी मदद करनी चाहिए है ठीक वैसे ही जैसे 1971 में भारत ने बांग्लादेश के लोगों की मदद की थी।  हम यहां प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप से हमारे उद्देश्यों के वास्ते समर्थन का अनुरोध करने के लिए हैं। पाकिस्तान सरकार बड़े पैमाने पर बलोच लोगों के मानवाधिकार का हनन कर रही है।’

‘बांग्लादेश की तरह हमें भी करवाएं पाकिस्तान से आजाद’
वहीं, 100 से अधिक अमेरिकी सिंधी शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे। वे एनआरजी स्टेडियम के सामने एकत्र होने की योजना बना रहे हैं जहां पर रविवार को मोदी का ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम होना है। उन्हें उम्मीद है कि आजादी की मांग करने वाले पोस्टर-बैनर पर मोदी और ट्रंप का ध्यान जाएगा। जिय सिंध मुताहिदा मुहाज़ के जफर सहितो ने कहा, ‘यह सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों-स्वतंत्र विश्व के नेताओं की ऐतिहासिक रैली है। हम सिंध के लोग पाकिस्तान से आजादी चहते हैं। जिस तरह से 1971 में भारत ने बांग्लादेश की आजादी में मदद में की, हम वैसे सिंध के लिए अलग देश चाहते है।’ (भाषा)

Latest World News