A
Hindi News विदेश अमेरिका वेस्टइंडीज के कोच ने बचाव मे कहा, गेंदबाज अब भी सीख रहे हैं

वेस्टइंडीज के कोच ने बचाव मे कहा, गेंदबाज अब भी सीख रहे हैं

भारत के पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाकर घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच रोडी ईस्टविक ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते कहा कि वे अब भी सीख रहे हैं।

virat kohli- India TV Hindi virat kohli

एंटीगा: भारत के पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाकर घोषित करने के बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच रोडी ईस्टविक ने अपने गेंदबाजों का बचाव करते कहा कि वे अब भी सीख रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा जबकि रविचंद्रन अश्विन ने भी शतक जमाया जिससे भारत ने मैच में अपना पलड़ा भारी रखा। 

ईस्टविक ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, बेशक यह अच्छा बल्लेबाजी विकेट है। लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि हमारे गेंदबाजी आक्रमण ने संन्यास के कारण जिरोम टेलर को गंवा दिया है और केमार रोच भी टीम में नहीं है जिन्हें चुना नहीं गया है। अगर आप हमारे गेंदबाजी आक्रमण को देखो तो उन्होंने मिलकर 40 से 45 टेस्ट खेले हैं। 

उन्होंने कहा, मौजूदा गेंदबाज अब भी तेज गेंदबाजी की कला सीख रहे हैं और सही संयोजन का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए लंबे समय तक जूझना होगा। साथ ही याद रखिये कि भारत की बल्लेबाजी काफी अच्छी है। यह हमारे लिए कड़ी श्रृंखला होगी और हम कड़ी मेहनत करना, अनुशासित बने रहना और जितना अधिक संभव को एकाग्रता बनाए रखना जारी रखेंगे।

Latest World News