न्यूयॉर्क. अमेरिका में विश्व के सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमण की वजह से 6.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। गौर करने वाली बात ये है कि अमेरिका में कोरोना के कुल मामलों की संख्या देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य कैलीफोर्निया की जनसंख्या से भी ज्यादा हो गई है। कैलीफोर्निया की जनसंख्या 3 करोड़ 90 लाख है।
कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामलों में अमेरिका के बाद भारत और ब्राजील का नंबर आता है। भारत में अबतक 3 करोड़ 30 लाख से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ चुके हैं जबकि ब्राजील में अबतक 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में पिछले 1 महीने में 40 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि 32000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पिछले एक हफ्ते में अमेरिका में हर दिन औसतन 1 लाख 60 हजार मामले सामने आए है। वहां के अस्पतालों में 1 लाख से ज्यादा लोग भर्ती है जबकि हर दिन करीब 1500 लोग मारे जा रहे हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना में नए मामलों की दर नेशनल रेट से काफी ज्यादा है। यहां प्रति दिन औसतन 5,400 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में अस्पताल में बहुत बड़ी संख्या में लोग भर्ती है। अमेरिक के दक्षिणी हिस्से में स्थित राज्यों अलबामा और मिसिसिपि में भी हालात खराब हैं लेकिन इसे हिस्से में स्थित फ्लोरिडा से आशा की किरण जगी है, यहां प्रतिदिन आने वाले मामलों में गिरावट देखी जा रही है।
Latest World News