A
Hindi News विदेश अमेरिका मेक्सिको के दिग्गज वरिष्ठ पत्रकार की सिनालोआ में हत्या

मेक्सिको के दिग्गज वरिष्ठ पत्रकार की सिनालोआ में हत्या

मादक पदार्थों की तस्करी और सुनियोजित अपराध की कवरेज में माहिर दिग्गज पत्रकार जेवियर वाल्देज की उत्तरी मेक्सिको के सिनालोआ में हत्या कर दी गयी है।

Journalist Javier Valdez- India TV Hindi Journalist Javier Valdez

मेक्सिको सिटी: मादक पदार्थों की तस्करी और सुनियोजित अपराध की कवरेज में माहिर दिग्गज पत्रकार जेवियर वाल्देज की उत्तरी मेक्सिको के सिनालोआ में हत्या कर दी गयी है। मीडियाकर्मियों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक मेक्सिको में की जा रही पत्रकारों की हत्याओं में यह सबसे हालिया घटना है। (दुनिया को तबाह करने के लिए उत्तर कोरिया ने उठाया ये कदम?)

वाल्देज की हत्या पिछले दो महीने में मेक्सिको में पत्रकारों की हत्या की कम से कम छठी घटना है। वर्ष 2012 में मारे गये रेगिना मार्टिनेज पेरेज के बाद ये सबसे बड़े हाई प्रोफाइल पत्रकार की हत्या है। सिनालोआ के एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि वाल्देज को कल दोपहर राज्य की राजधानी कूलियाकन में गोली मार दी गयी।

वाल्देज के सह-स्थापना वाले प्रकाशन रियोडोस ने अपने वेबपेज पर वाल्देज की हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि वे अपने कार्यालयों से एक ब्लॉक की तरफ कार से जा रहे थे, तभी उन्हें बंदूकधारियों ने रोक लिया था। वे राष्ट्रीय समाचार पत्र ला जोरनाडा के संवाददाता भी थे। उन्होंने बताया कि उन्हें कार से बाहर खींचा गया और कई बार गोलियां मारी गईं।

 

Latest World News