A
Hindi News विदेश अमेरिका 'सिख कैब चालक पर हमला परेशान करने वाला'

'सिख कैब चालक पर हमला परेशान करने वाला'

अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने हाल में एक सिख कैब चालक पर हुये हमले को परेशान करने वाला करार दिया है और इस तरह के घृणा अपराधों को समाप्त करने के लिए संयुक्त प्रयास करने का आह्वान किया है।

attack on sikh cab driver annoying- India TV Hindi attack on sikh cab driver annoying

वाशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष सांसद ने हाल में एक सिख कैब चालक पर हुये हमले को परेशान करने वाला करार दिया है और इस तरह के घृणा अपराधों को समाप्त करने के लिए संयुक्त प्रयास करने का आह्वान किया है। डेमोक्रेटिक कॉकस के अध्यक्ष और कांग्रेस के सांसद जो क्रॉउले ने एक बयान में कहा, न्यूयार्क सिटी में सिख समुदाय के एक सदस्य पर हाल में हुये हमले को देखकर मैं बहुत परेशान हुआ। रिपोर्ट संकेत देती है कि यह घृणा अपराध हो सकता है जो इस अस्वीकार्य हमले को और अधिक भयावह बना देता है।

इंडोनेशिया की दो दिवसीय यात्रा पर जकार्ता पहुंचे पेंस

उन्होंने कहा, हमारा देश अपने लोगों की विविधता और संस्कृतियौं, पृष्ठभूमियों, धर्मों, विश्वास और जीवनशैली से मजबूत बना है। क्रॉउले ने कहा, इस साल की शुरूआत से पूरे देश में घृणा अपराधों में एक वृद्धि हुयी है और हाल में हुये हमले इस बात को रेखांकित करते हैं कि इन अपराधों को समाप्त करने के लिए हमें मिलकर काम करना चाहिए।

पूर्व पाक राजनयिक ने की कुलभूषण जाधव मामले में पाक के फैसले की आलोचना

पुलिस के मुताबिक, 25 वर्षीय सिख व्यक्ति और टैक्सी चालक हरकिरत सिंह पर उसके यात्रियों ने मैडिसन स्क्वायर गार्डन से ब्रॉन्क्स जाते समय हमला किया था। यात्रियों ने सिंह को अली बाबा कह कर बुलाया उसके कैब का किराया नहीं दिया और कैब का मीटर और कुछ हिस्से तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद भागते समय यात्रियों ने सिंह की पगड़ी खोल दी। न्यूयार्क पुलिस विभाग घृणा अपराध की संभावना से इस घटना की जांच कर रहा है।

Latest World News