मेक्सिको सिटी: जेल में बंद नशा तस्कर जोएक्विन अल चापो गुजमैन के बेटों ने घात लगाकर सेना के काफिले पर ग्रेनेड और अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया जिसमें पांच जवान मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी सिनालोआ राज्य में कल किये गये इस हमले में सेना के दो वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गये। जाहिरा तौर पर यह हमला घायल दवा तस्कर को रिहा कराने के लिए किया गया था, जिसे सैन्य काफिले की निगरानी में एक एंबुलेंस में ले जाया जा रहा था।
स्थानीय सैन्य कमांडर जनरल अलफांसो दुआर्ते ने कहा, इस समय हम हमला करने वाले समूह के बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते, लेकिन इस बात की बहुत संभावना है कि यह हमला करने वाले चापो के बेटे हैं। उल्लेखनीय है कि तड़के घात लगाकर किया गया यह हमला वर्ष 2015 में जवानों पर हुए हमलों के बाद सबसे भीषण हमला है। वर्ष 2015 में जलिस्को राज्य में नशीले पदार्थों के तस्कर गिरोह के हथियारबंद लोगों ने सेना के एक हेलीकॉप्टर को राकेटलॉन्चर से हमला करके गिरा दिया था। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी।
Latest World News