आसुनसन: दक्षिण अमेरिकी देश पराग्वे में दो मीडिया संस्थानों पर हमले की खबर पराग्वे के पत्रकार और अधिकारियों ने दी है। पुलिस आयुक्त विक्टर रियोस ने बताया कि सिउडाड डेल इस्टे में ला जोरनाडा अखबार के कार्यालयों पर 18 गोलियां दागी गईं लेकिन कोई जख्मी नहीं हुआ।
ला जोरनाडा के निदेशक जोस एस्पिनोला ने बताया कि वृहस्पतिवार को हुआ हमला संभावित पुलिस भ्रष्टाचार पर प्रकाशित खबर के बाद हुआ है। पत्रकार पैट्रिसिया अयाला ने कहा कि पेड्रो जुआन कैबालेरो में वह ला वोज डेल अमाम्बी रेडियो में समाचार वाचन कर रही थीं तभी विस्फोटक फेंका गया।
उन्होंने कहा कि उनके हाथ में मामूली घाव हुआ है लेकिन उनके अतिथि के सिर और छाती में गंभीर जख्म आए हैं। अयाला ने कल रात बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने कार में एक अग्यात हमलावर को भागते देखा। दोनों शहर ब्राजील के साथ लगते पराग्वे की पूर्वी सीमा पर स्थित हैं।
Latest World News