A
Hindi News विदेश अमेरिका क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दे रहे हैं इस्तीफा?

क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दे रहे हैं इस्तीफा?

अमेरिकी के राष्ट्रपति किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व के नेताओं को अपना फोन नंबर दिया है और उनसे सीधे उन्हें फोन करने को कहा है।

donald trump- India TV Hindi donald trump

अमेरिकी के राष्ट्रपति किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व के नेताओं को अपना फोन नंबर दिया है और उनसे सीधे उन्हें फोन करने को कहा है। ट्रंप का यह आमंत्रण राजनयिक प्रोटोकाल का उल्लंघन है और अमेरिकी कमांडर की सुरक्षा और गोपनीयता की चिंताएं पैदा हो रही हैं। (उ.कोरिया ने UN को दिखाया ठेंगा, फिर करेगा बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण)

ट्रंप ने एक ट्वीट भी किया है जिससे सनसनी मच गई है। ट्रंप ने बुधवार को सुबह एक ट्वीट किया कि  'लगातार विरोधी प्रेस covfefe के बावजूद....' यह ट्वीट करते ही इसे 82 हजार लोगों ने लाइक किया और 66 हजार लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया। 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप का यह ट्वीट भीरत में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि अमरीका में ये बुधवार का टॉप ट्रेंड है।

हजारों लोग उनके ट्वीट के अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं। माइक बिर्बिग्ली ने लिखा, "मैं संजीदा हूं। अब से हमें उन्हें राष्ट्रपति covfefe ही कहना चाहिए।" क्रिस्टीना वांग ने covfefe का रूसी में मतलब है "मैं पद छोड़ रहा हूं।"

Latest World News