A
Hindi News विदेश अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप से की गई प्रेस ब्रीफिंग को रद्द करने की अपील

डोनाल्ड ट्रंप से की गई प्रेस ब्रीफिंग को रद्द करने की अपील

सदन के पूर्व स्पीकर न्यूट गिंगरिच ने डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वह व्हाइट हाउस की रोजाना होने वाली प्रेस ब्रीफिंग को रद्द कर दे।

Appeal for cancellation of press briefing made by Donald...- India TV Hindi Appeal for cancellation of press briefing made by Donald Trump

वाशिंगटन: सदन के पूर्व स्पीकर न्यूट गिंगरिच ने डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वह व्हाइट हाउस की रोजाना होने वाली प्रेस ब्रीफिंग को रद्द कर दे। इसके लिए उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह एक भ्रष्ट संस्थान है और अमेरिकी राष्ट्रपति का बेइमान विरोधी है। ट्रंप के धुर समर्थक गिंगरिच के हवाले से पोलिटिको ने कहा है, अमेरिकी न्यूज मीडिया से मैं खुद आहत महसूस कर रहा हूं। मैं सोचता हूं कि यह विध्वंसक और घिनौना है। अब यह देश के लिए खतरा है। गिंगरिच ने कहा कि प्रेस को निर्वासित कर देना चाहिए और व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर को अमेरिकी जनता से सवाल लेने चाहिए। (अफगानिस्तान: राष्ट्रीय टीवी स्टेशन की इमारत पर हुए आतंकी हमले में 4 लोगों की मौत)

उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को न्यूज मीडिया को एक रिपोर्टर के भेष में बेइमान विपक्ष की तरह लेना चाहिए। उन्होंने कहा, अमेरिकी लोगों से केवल इतना कहिए, आपको चुनाव करना है। गिंगरिच ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रपति होने के नाते ट्रंप को अधिकार है कि वे जिस चीज को भी चाहें उसे गोपनीय सूची से हटा दें। उन्होंने कहा कि सदियों तक राष्ट्रपतियों ने विदेशी अधिकारियों के साथ बातचीत में संवेदनशील सूचना का खुलासा किया है।

उन्होंने कहा कि प्रेस ब्रीफिंग रूम को बंद करने से देश में यह संदेश जाएगा कि मीडिया एक भ्रष्ट संस्थान है और वे उन लोगों से तंग आ चुके हैं जिनका एकमात्र मकसद केवल उनकी छवि को खराब करना है। उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्टरों को ऐसी सूचना प्रकाशित नहीं करनी चाहिए जिसका वे सबूत न दे सकें। गिंगरिच ने ट्रंप की प्रशासनिक टीम को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा, तुम लोग बेवकूफ हो।

Latest World News