संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के नवनियुक्त महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यहां भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान संरा के साथ भारत के संबंधों की प्रशंसा की और विश्व निकाय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों में भारत के योगदान की सराहना की। गुटेरेस द्वारा संरा के नौंवे महासचिव पद की शपथ लेने के तुरंत बाद जयशंकर ने उनसे बात की थी। संरा में भारत के स्थायी मिशन के प्रवक्ता ने कल बताया, नवनियुक्त संरा महासचिव ने संरा के साथ भारत के संबंधों की प्रशंसा की और विश्व निकाय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों में भारत के योगदान की सराहना भी की।
प्रवक्ता ने बताया कि जयशंकर ने गुटेरेस को शपथ ग्रहण करने की बधाई दी और उन्हें सतत विकास, शांति और सुरक्षा जैसे उन मुद्दों पर सहयोग का आश्वासन दिया जो वर्तमान संरा महासचिव के लिए प्राथमिकता रहे हैं। जयशंकर ने अवर महासचिव जेफरी फेल्टमैन और संरा के राजनीतिक मामलों के विभाग के अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की और साझा हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया।
सोमवार को गुटेरेस ने संरा के अगले महासचिव के तौर पर शपथ ली थी। कामकाज वह अगले साल एक जनवरी से संभालेंगे। इससे एक दिन पहले यानी इसी महीने वर्तमान महासचिव बान की मून का दस साल का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। संरा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने गुटेरेस और जयशंकर की मुलाकात की तस्वीर साझा की।
Latest World News