A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश के नामितों की सूची में अमूल थापर का नाम

अमेरिका: सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश के नामितों की सूची में अमूल थापर का नाम

वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के लिए नामित होने वाले संभावित लोगों की सूची में भारतीय अमेरिकी अमुल थापर का भी नाम शामिल है। थापर का

amul thapar name in the list of supreme court Judge nominees- India TV Hindi amul thapar name in the list of supreme court Judge nominees

वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के लिए नामित होने वाले संभावित लोगों की सूची में भारतीय अमेरिकी अमुल थापर का भी नाम शामिल है। थापर का नाम ट्रम्प की दूसरी सूची में सूचीबद्ध नामों में शामिल था, जिनके नामों पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर नामित करने पर विचार किया जाएगा। इस सूची की घोषणा 23 सितंबर को हुई थी।

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर ट्रम्प के निर्वाचित होने के बाद इस सूची को अब बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि अब ट्रम्प के पास सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों को नामांकित करने का अधिकार होगा।

फिलहाल थापर इस्टर्न डिस्टि्रक्ट ऑफ केंटकी में यूएस डिस्टि्रक्ट कोर्ट जज के पद पर हैं। फ्लोरिडा के यूएस डिस्टि्रक्ट कोर्ट में कार्यरत वेनेजुएला में जन्मे फेडरिको मोरेनो (64) एकमात्र अन्य ऐसे अल्पसंख्यक हैं जिन्हें सूचीबद्ध किया गया है।

Latest World News