लॉसएंजिल्स: ढाका में हुए आतंकवादी हमले में 22 लोगों के साथ मारी गई भारतीय छात्रा तारिषी जैन की याद में कैलिफोर्निया के यूसी बर्कली कैंपस में सैकड़ों लोगों ने मोमबत्तियां जलाईं। यूसी बर्कली में 18 वर्षीय तारिषी के दोस्तों, साथी छात्रों और कैंपस समूहों ने उसे एक बेहद प्यारी, उदार और अक्लमंद लड़की बताया। यूसी बर्कले के चांसलर निक ड्रिक्स और तारिषी के अनेक दोस्तों ने मुस्कुराती हुई तारिषी की एक बड़ी सी तस्वीर लगाई जिसके ईद-गिर्द सफेद फूलों का एक बड़ा सा गुलदस्ता और भारत, अमेरिका तथा बांग्लादेश के झंडे लगे हुए थे।
डिर्क ने कहा, हमने अपने बीच से एक कीमती सदस्य खो दिया है।उनके दोस्तों और शिक्षकों ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वे तारिषी को उसकी दर्दनाक मौत की वजह से नहीं बल्कि उनके गुणों और दोस्ताना व्यवहार के लिए याद करें। बर्कलीसाइड के मुताबिक जैन के दोस्त मैकंजी मुनरो ने कहा कि, वह बेहद प्यारी और नेकनीयत थीं। तारिषी ने ढाका के अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल से स्नातक किया था और 2015 में बर्कली की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में दाखिला लिया था।
उनके पिता कपड़ों के व्यापारी हैं और बांग्लादेश में भी उनका कारोबार फैला हुआ है। तारिषी वहां छुट्टियां मनाने गई हुई थीं। इस्लामी आतंकवादियों ने ढाका के राजनयिक इलाके में स्थित एक लोकप्रिय रेस्तरां में बीते शुक्रवार को हमला कर 22 लोगों की हत्या कर दी थी। इनमें से ज्यादातर विदेशी थे। मारे गए लोगों में इटली, जापान, भारत और अमेरिका के नागरिक हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने ली है।
Latest World News