A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिकी सांसदों ने उरी में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

अमेरिकी सांसदों ने उरी में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने जम्मू्-कश्मीर के उरी में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों को न्याय के दायरे में लाए जाने की अपील की है। इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए हैं।

american senate condemns uri terror attack- India TV Hindi american senate condemns uri terror attack

वाशिंगटन: शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने जम्मू्-कश्मीर के उरी में एक सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों को न्याय के दायरे में लाए जाने की अपील की है। इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए हैं।

‘सीनेट इंडिया कॉकस’ के सह अध्यक्ष डेमोक्रेटिक सीनेटर मार्क वार्नर ने कहा, ‘‘मैं जम्मू कश्मीर के उरी में भारतीय सैन्य शिविर पर हुए भीषण आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं जिसके कारण 18 भारतीय जवानों की जान चली गई। इस कायराना कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए।’’

वार्नर ने कहा, ‘‘मैं हमले में जान गंवाने वाले जवानों के परिजन एवं उनके मित्रों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।’’ रिपब्लिकन सीनेटर टॉम कॉटन ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों पर भोर से पहले जब हमला हुआ तब वे सो रहे थे। यह एक कायराना कृत्य है जिसकी कड़े से कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत सरकार एवं मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।’’ कॉटन ने कहा, ‘‘कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के खतरे से हमारे लोकतंत्रों की रक्षा करने में अमेरिका और भारत दोनों का अहम साझा हित है। हमारे दोनों देशों को सुरक्षा साझेदारी गहरी करने के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध होना चाहिए ताकि कट्टरपंथी जिहादियों को हराया जा सके और क्षेत्र की स्थिरता कायम रखी जा सके।’’

Latest World News