वाशिंगटन: अमेरिका में वाहन चालकों ने 2016 की पहली छमाही में 1,580 करोड़ मील की दूरी तय की। संघीय राजमार्ग प्रशासन (FHWA) के मुताबिक, अधिक ईंधन सक्षम वाहनों, गैस की कम कीमतों और बेरोजगारी दरों में कटौती की वजह से चालकों ने इतना लंबा सफर तय किया है।
यह पृथ्वी से प्लूटो तक 250 चक्कर लगाने के समान है। FHWA के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मील की यह संख्या 2015 की समान अवधि की तुलना में 3.3 प्रतिशत अधिक है।
आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ जून में ही 282.3 अरब मील की दूरी तय की गई। FHWA ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "वाहन चलाने में यह बढ़ोतरी फिक्सिंग अमेरिका सरफेस ट्रांसपोर्टेशन (FAST) के महत्व को दर्शाती है।"
Latest World News