A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाक यात्रा के लिए चेताया

अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाक यात्रा के लिए चेताया

वॉशिंगटन: अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की अनावश्यक यात्रा न करने के लिए चेताते हुए कहा है कि देश में गुटीय हमलों सहित आतंकी हिंसा का सिलसिला जारी है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के

america- India TV Hindi america

वॉशिंगटन: अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान की अनावश्यक यात्रा न करने के लिए चेताते हुए कहा है कि देश में गुटीय हमलों सहित आतंकी हिंसा का सिलसिला जारी है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के बारे में अपनी नवीनतम यात्रा चेतावनी में कहा है पाकिस्तान में गुटीय हमलों सहित आतंकी हिंसा का सिलसिला जारी है।

 

यह चेतावनी परामर्श सात अप्रैल की पूर्व की चेतावनी के स्थान पर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है विदेश मंत्रालय अमेरिकी नागरिकों को पाकिस्तान की अनावश्यक यात्रा करने के खिलाफ चेताता है। चेतावनी परामर्श में कहा गया है कि पूरे पाकिस्तान में विदेशी और घरेलू आतंकी समूह अमेरिकी नागरिकों के लिए लगातार खतरा बने हुए हैं।

आगे कहा गया है कि सरकारी अधिकारियों, मानवाधिकार और गैर सरकारी संगठनों के कर्मचारियों, कबायली नेताओं तथा कानूनी एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों पर हमले आम हैं। प्रमाणों से पता चलता है कि आतंकी गतिविधियों के कुछ पीडि़त केवल इसलिए निशाना बने क्योंकि वे अमेरिकी हैं। परामर्श में कहा गया है कि आतंकवादी एवं अपराधी समूह आए दिन फिरौती के लिए अपहरण करते हैं।

Latest World News