A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट में 21 घर तबाह, लावा हवा में 200 फुट तक उछला

अमेरिका: हवाई में ज्वालामुखी विस्फोट में 21 घर तबाह, लावा हवा में 200 फुट तक उछला

ज्वालामुखी उद्गार के कारण घर से सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए 1700 से अधिक लोगों के जल्द वापसी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है...

<p>volcano</p>- India TV Hindi volcano

पहोवा (अमेरिका): अमेरिकी राज्य हवाई के किलाउए ज्वालामुखी विस्फोट से तबाह होने वाले घरों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। वैज्ञानिकों के अनुसार विस्फोट इतना तेज है कि लावा हवा में 61 मीटर (200 फुट) ऊपर तक उछल रहा है।

ज्वालामुखी उद्गार के कारण घर से सुरक्षित स्थानों पर ले जाए गए 1700 से अधिक लोगों के जल्द वापसी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

हवाई के अधिकारियों ने बताया कि तबाह हुए घर लीलानी एस्टेट उपखंड में हैं जहां ज्वालामुखी उद्गार के कारण जगह-जगह जमीन फट गई है जिससे विषाक्त गैस और भाप निकल रहा है। हवाई की प्रवक्ता ने जैनेट सैंडर ने कहा, ‘‘आंकड़ों में बदलाव आ सकता है। यह पीड़ादायक है।’’

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे वोल्कैनलॉजिस्ट वेंडी स्टोवैल ने कहा, ‘‘अंदर अभी और मैग्मा है जो अभी निकल सकता है। जब तक मैग्मा अंदर मौजूद है तब तक यह निकलता रहेगा।’’

Latest World News