A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: बम की धमकी के बाद बंदरगाह को खाली कराया गया

अमेरिका: बम की धमकी के बाद बंदरगाह को खाली कराया गया

साउथ कैरोलीना के चार्ल्सटन बंदरगाह पर लंगर डाले खड़े एक मालवाहक पोत पर बम निरोधक दस्ते संभावित खतरे की जांच कर रहे हैं।

Charleston Port of South Carolina- India TV Hindi Charleston Port of South Carolina

वाशिंगटन: साउथ कैरोलीना के चार्ल्सटन बंदरगाह पर लंगर डाले खड़े एक मालवाहक पोत पर बम निरोधक दस्ते संभावित खतरे की जांच कर रहे हैं। अमेरिकी तटरक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस टर्नमिल पर मेर्सक मेम्फिस मौजूद है उसे खाली करा लिया गया है जबकि अधिकारी आनॅलाइन किए गए अपुष्ट दावों को देख रहे हैं। (लंदन आग: एक फ्रिज ने जलाई 27 मंजिला इमारत, 12 लोगों की मौत की पुष्टि)

तट रक्षक ने ट्विटर पर कहा कि पोत के आसपास ए 1 एनएम (नॉटिकल माइल) सुरक्षा क्षेत्र स्थापित किया गया है जबकि कानून प्रवर्तन अधिकारी खतरे की जांच कर रहे हैं।

तटरक्षक बल सेक्टर चार्ल्सटन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जेम्स ज़ोर्न ने स्थानीय डब्ल्यूसीआईवी टेलीविजन को बताया कि जॉर्ज वेब नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि पोत डर्टी बमे लेकर जा रहा है, जो इसमें हाल में एक यात्रा के दौरान पाकिस्तान में लादा गया था।

Latest World News