A
Hindi News विदेश अमेरिका बाइडेन के फोन का इंतजार कर रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने किया 'बेइज्जत', इमरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया था 'Busy'

बाइडेन के फोन का इंतजार कर रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने किया 'बेइज्जत', इमरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया था 'Busy'

इमरान खान ने अमेरिकी मीडिया को अपने हालिया इंटरव्यूज में इस बात की शिकायत कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि उन्होंने पाकिस्तान सदर से अबतक बात नहीं की। ऐसा तब है जब अफगानिस्तान के मामले में अमेरिका कई मसलों पर पाकिस्तान की मदद ले रहा है।

America insults pakistan says can't predict when Biden will call imran khan बाइडेन के फोन का कर रहे - India TV Hindi Image Source : PTI बाइडेन के फोन का कर रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने किया 'बेइज्जत', इमरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति बताया था 'Busy'

वाशिंगटन. आतंकवादियों को पालने वाले पाकिस्तान से दुनिया के तमाम देश लगातार दूरी बना रहे हैं। सुपर पॉवर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन ने अभी तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन नहीं किया है। बाइडेन इमरान खान को निकट भविष्य में फोन करेंगे भी या नहीं ये भी कुछ स्पष्ट नहीं है। व्हॉइट हाउस की एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि वो यह भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि राष्ट्रपति बाइडेन कब इमरान खान को कॉल करेंगे।

आपको बता दें कि इमरान खान ने अमेरिकी मीडिया को अपने हालिया इंटरव्यूज में इस बात की शिकायत कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इतने ज्यादा व्यस्त हैं कि उन्होंने पाकिस्तान सदर से अबतक बात नहीं की। ऐसा तब है जब अफगानिस्तान के मामले में अमेरिका कई मसलों पर पाकिस्तान की मदद ले रहा है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी से जब सवाल किया कि क्या बाइडेन की तरफ से इमरान खान को जल्द ही फोन किया जा सकता है तो उन्होंने कहा कि "मेरे पास इस समय भविष्यवाणी करने के लिए कुछ भी नहीं है। अगर वे एक कॉल करते हैं, हम निश्चित रूप से आपको इस बारे में सूचित करेंगे।"

हालांकि ब्रिफिंग के दौरान जेन साकी ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में विदेश विभाग, रक्षा विभाग और बाइडेन प्रशासन के अन्य प्रमुख घटकों के नेताओं के साथ बहुत उच्च स्तर पर संपर्क में है। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ने इस समय हर विदेशी नेता से बात नहीं की है; यह बिल्कुल सच है। लेकिन, निश्चित रूप से, उसके पास एक टीम है - ठीक ऐसा करने के लिए एक विशेषज्ञ टीम को तैनात किया गया है।''

Latest World News