वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने के अपने विवादित फैसले का बचाव करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम एशिया की‘‘रखवाली का ठेका नहीं लिया है’’अमेरिका ने। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ क्या अमेरिका ने पश्चिम एशिया की रखवाली का ठेका ले रखा है, जिसमें कुछ नहीं मिल रहा बल्कि दूसरों की रक्षा करने में अपने जवानों की कीमती जान और अरबों डॉलर गंवा रहा है, वो भी उन लोगों की रक्षा में जो उस काम की कीमत नहीं जानते जो हम कर रहे हैं? क्या हम हमेशा वहां रहना चाहते हैं? अंतत: यह वक्त दूसरे लोगों के लड़ने का है।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘रूस, ईरान, सीरिया और कई अन्य देश, फर्जी खबरों में जो कहा जा रहा है उसके बावजूद अमेरिका के जाने को लेकर खुश नहीं है क्योंकि उन्हें अब अमेरिका के बिना आईएस और अन्य लोगों से लड़ना पड़ेगा जिनसे वे नफरत करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं दुनिया में अब तक की सबसे शक्तिशाली सेना का निर्माण कर रहा हूं। आईएस ने हम पर हाथ डाला और हमने उन्हें तबाह कर दिया।’’
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बुधवार को की गई अपनी घोषणा को लेकर कड़े विरोध का सामना कर रहे हैं। ट्रंप ने एलान किया था कि इस्लामिक स्टेट को क्षेत्र में हरा दिया गया है और वह सीरिया से 2,000 अमेरिकी सैनिकों को वापस बुला रहे हैं। अमेरिकी की पुरानी नीति से बेहद अलग होने के कारण इस फैसले से विदेशी सहयोगी और सांसद आश्चर्यचकित हैं।
इससे पहले ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाना आश्चर्यजनक नहीं है। मैं कई वर्षों और छह महीने पहले से इसका अभियान चला रहा हूं जब मैंने सार्वजनिक तौर पर ऐसा करने के लिए कहा था तब मैं लंबे समय के लिए रुकने के लिए तैयार हो गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रूस, ईरान, सीरिया और अन्य देश आईएस के स्थानीय शत्रु हैं। हम वहां उनका काम कर रहे हैं। घर आने का वक्त आ गया है।’’
Latest World News