वाशिंगटन: अमेरिका के निवर्तनाम ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका के रिश्ते को असाधारण रूप से जटिल बताते हुये उम्मीद जताई कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश को सुरक्षित स्थान बनाने के मकसद से आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए पाकिस्तान के साथ सहयोग बढ़ाएंगे।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल कहा, खासकर राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में पाकिस्तान के साथ अमेरिका का रिश्ता निस्संदेह असाधारण रूप से जटिल है। उन्होंने कहा, कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां अमेरिका और पाकिस्तान आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए और चरमपंथ से लड़ने के लिए प्रभावी ढंग से सहयोग करने में सक्षम रहे हैं। दुर्भाग्य से, पाकिस्तान एक ऐसा देश हे जहां आतंकवाद से कई लोग पीडि़त रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ओबामा को पूरा उम्मीद है कि अगला प्रशासन पाकिस्तान के साथ सहयोग को बढ़ाने में सक्षम होगा क्योंकि इससे पाकिस्तान और अमेरिका दोनों में सुरक्षा बढ़ेगी।
Latest World News