A
Hindi News विदेश अमेरिका चीन के साथ संबंधों का मिल रहा है लाभ: व्हाइट हाउस

चीन के साथ संबंधों का मिल रहा है लाभ: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने कहा है कि पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार-ए-लागो में चीन में अपने समकक्ष शी जिनपिंग के साथ जो संपर्क-संबंध स्थापित किए हैं उनका लाभ मिलने लगा है। व्हाइट

white house- India TV Hindi white house

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार-ए-लागो में चीन में अपने समकक्ष शी जिनपिंग के साथ जो संपर्क-संबंध स्थापित किए हैं उनका लाभ मिलने लगा है। व्हाइट हाउस में प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, राष्ट्रपति ने मार-ए-लागो में राष्ट्रपति शी के साथ जो संबंध स्थापित किए हैं उसका लाभ हमारे देश को मिल रहा है। (अमेरिका ने सीरिया पर लगाया ये गंभीर आरोप)

उन्होंने कहा, भले ही यह नीति हो, कारोबार हो, या बाजार में पहुंच हो, राष्ट्रपति की कैबिनेट के सदस्य जो मार-ए-लागो में उपस्थित थे उन पर हमारी नजर रहेगी, हम देखेंगे कि आगे की राह तलाशने के लिए वह चीन में अपने समकक्षों के साथ मिलकर लगातार काम कर रहे हैं।

स्पाइसर ने कहा कि आगे भी अमेरिका और चीन कई क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। इस बीच पेंटागन ने दक्षिण चीन सागर समेत विश्व के अन्य हिस्सों में आवागमन की स्वतंत्रता बनाए रखने के प्रति अपने संकल्प को दोहराया।

Latest World News