वाशिंगटन: अमेरिका में ओक्लाहोमा राज्य के जंगल में भयंकर आग लग गई। आग सैकड़ों एकड़ क्षेत्र में फैल गई और लोगों को अपने घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार, राज्य की राजधानी ओकलाहोमा सिटी के दक्षिण पूर्व में रविवार को जंगल में आग लगी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इलाके के कई घर, बचाव वाहन और टायरें आग की चपेट में आ गए। आर्मी नेशनल गार्ड, ओक्लाहोमा वानिकी सेवा के अधिकारी साथ मिलकर जंगल की आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर से कृत्रिम बारिश करा रहे हैं। आग से 877 एकड़ क्षेत्र जलकर खाक हो चुका है और सैकड़ों लोगों को इलाके से निकाल लिया गया है।
Latest World News