A
Hindi News विदेश अमेरिका 'अपने सहयोगियों को महत्व ना देने वाले को नहीं चुन सकता अमेरिका'

'अपने सहयोगियों को महत्व ना देने वाले को नहीं चुन सकता अमेरिका'

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि अमेरिकी लोग ऐसे व्यक्ति को नहीं चुन सकते, जो अपने करीबी सहयोगियों को

jeo biden- India TV Hindi jeo biden

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा है कि अमेरिकी लोग ऐसे व्यक्ति को नहीं चुन सकते, जो अपने करीबी सहयोगियों को महत्व न देता हो और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ घनिष्ठता बढ़ाता हो।

बिडेन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए हिलेरी के सहयोगी सीनेटर टिम काइने के साथ पीट्सबर्ग लेबर डे परेड को संबोधित करते हुए कहा, हम एक ऐसे व्यक्ति को नहीं चुन सकते, जो हमारे सबसे करीबी सहयोगियों को कम करके आंकता हो और व्लादिमीर पुतिन के साथ घनिष्ठता बढ़ाता हो। एक ऐसा व्यक्ति, जो अपने लाभ के लिए हमारे सहयोगियों में फूट डालने और दुनिया भर में अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश करता हो।

बिडेन ने अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में हिलेरी का समर्थन किया। उन्होंने कहा, अब समय आ गया है कि हम अपने खुद के रास्ते पर निकलें और ट्रंप को इस रास्ते से हटाएं। हम इस व्यक्ति (काइने) और हिलेरी क्लिंटन को अमेरिका के क्रमश: उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के रूप में चुनें।

Latest World News