A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने की पाकिस्तान के क्वेटा में हुए आतंकी हमले की निंदा

अमेरिका ने की पाकिस्तान के क्वेटा में हुए आतंकी हमले की निंदा

वाशिंगटन: अमेरिका ने क्वेटा में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान के लोगों एवं पाकिस्तान सरकार के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खतरे

america condemn quetta terrorist attack- India TV Hindi america condemn quetta terrorist attack

वाशिंगटन: अमेरिका ने क्वेटा में एक पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि वह पाकिस्तान के लोगों एवं पाकिस्तान सरकार के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए अपने साझीदारों के साथ मिलकर काम करेगा। इस हमले में 60 से अधिक कैडेट मारे गए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, हम जनसेवा में करियर शुरू करने वाले पुलिस कैडेट समेत पीडि़तों एवं उनके परिजन के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा, हम इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के लोगों एवं पाकिस्तान सरकार के साथ खड़े हैं और हम आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए पाकिस्तान में और पूरे क्षेत्र में अपने साझीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।

बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में सरयाब रोड़ स्थित पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में तीन आतंकवादियों ने कल रात हमला किया था जिसमें 60 से अधिक कैडेट एवं तीन आतंकवादी मारे गए हैं। इस हमले में 118 लोेग घायल हो गए। यह देश में इस वर्ष हुए सबसे घातक हमलों में से एक है।

Latest World News