A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका ने की बलूचचिस्तान की सूफी दरगाह में हुए आतंकी हमले की निंदा

अमेरिका ने की बलूचचिस्तान की सूफी दरगाह में हुए आतंकी हमले की निंदा

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक सूफी दरगाह पर हुये आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि वह आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए पाकिस्तान और पूरे क्षेत्र में

एलिजाबेथ ट्रुडो- India TV Hindi एलिजाबेथ ट्रुडो

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक सूफी दरगाह पर हुये आतंकवादी हमले की निंदा की और कहा कि वह आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए पाकिस्तान और पूरे क्षेत्र में अपने साझीदारों के साथ काम करना जारी रखेगा। इस आतंकवादी हमले में 50 से अधिक लोग मारे गये।

विदेश विभाग की प्रवक्ता, एलिजाबेथ ट्रुडो ने संवाददाताओं से कहा, अमेरिका शनिवार को बलूचिस्तान में एक सूफी दरगाह पर आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है जिसमें 52 निर्दोष लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गये। हम पीडि़तों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा, इस तरह के हमले आतंकवाद को हराने और धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले को समाप्त करने के हमारे साझे संकल्प को और मजबूत बनाते है।

एलिजाबेथ ट्रुडो ने कहा, इस मुश्किल समय में हम पाकिस्तान के लोगों के साथ खड़े हैं और धार्मिक स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। हम आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए पाकिस्तान और पूरे क्षेत्र में हमारे साझीदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे। बलूचिस्तान में एक प्रसिद्ध सूफी दरगाह में शनिवार को हुये एक आत्मघाती बम विस्फोट में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक घायल हो गये थे।

Latest World News