america north korea
अमेरिका से तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने किया बड़ा सैन्यअभ्यास
उत्तर कोरिया ने मंगलवार को अपनी सेना की स्थापना के 85वीं वर्षगांठ पर बड़े स्तर पर सैन्याभ्यास किया। उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों से बढ़ते तनावों के बीच इन अभ्यासों को अंजाम दिया गया। दक्षिण कोरियाई सेना के अनुसार, परमाणु परीक्षण या मिसाइल लांच करने के बजाय उत्तर कोरिया ने कोरियन पीपुल्स आर्मी (केपीए) की वर्षगांठ पर पूर्वी शहर वॉनसन के पास सैन्याभ्यास आयोजित किया। अगली स्लाइड में देखें VIDEO (अमेरिका-नॉर्थ कोरिया युद्ध के कगार पर, थाड मिसाइल ने किया इस क्षेत्र में प्रवेश)
Latest World News