वाशिंगटन: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित किए गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जनरल (सेवानिवृत्त) माइकल फ्लिन से यहां मुलाकात की और ऐसा माना जा रहा कि दोनों के बीच क्षेत्रीय और वैश्विक रणनीतिक मुद्दों तथा भारत-अमेरिकी संबंधों को आगे बढ़ाने के रास्ते ढूंढ़ने के संबंध में व्यापक स्तर चर्चा हुई।
यहां भारतीय दूतावास के सूत्रों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि बातचीत के दौरान फ्लिन ने आधुनिक समय में भारत के विकास और उसके नेतृत्व को लेकर उच्च सम्मान व्यक्त किया है। ऐसा समझा जा रहा है कि फ्लिन ने कुछ दिन पहले डोभाल से फोन पर बात की थी और उन्हें अमेरिका आने का न्यौता दिया था।
दूतावास के सूत्रों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच हुई यह पहली बैठक :जो करीब एक घंटे तक चली: वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करने और भारत और अमेरिका के बीच आने वाले महीनों और वर्षों में सहयोग एवं संबंधों को आगे बढ़ाने का रास्ते तलाशने का एक मौका थी। दोनों नेताओं ने रणनीतिक, आर्थिक सहित सभी पहलुओं की समीक्षा की और फ्लिन ने भारत-अमेरिकी संबंधों को लेकर सकारात्मक रूख भी दिखाया।
Latest World News