ओटावा: एक लड़की के जीवन में उसकी मां का किरदार बहुत ही अहम होता है मां ही लड़की के जीवन में उसके उतार चढ़ाव में उसे समझती है और किसी भी काम को सही से करना सिखाती है जब लड़की बड़ी होती है तो वह सबसे पहले अपनी मां की साड़ी पहनती है। अपनी मां की साड़ी उन्हीं की तरह पहनना हर लड़की का सपना होता है हर किसी के जीवन में यह दिन कभी-ना-कभी आता है। लेकिन आज हम आपको कनाडा की 32 वर्षीय कामा ला मैकेरल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनी मां का यह प्यार बहुत देर बाद मिला।
कामा को इतना टाइम इसलिए लगा क्योंकि उसकी मां ने कामा की असलियत जानकर उसे अपनाया जिसके लिए उन्हें बहुत समय लगा। आपको बता दें कि कामा ट्रांसजेंडर हैं और साथ ही पोएट, आर्टिस्ट, और राइटर भी है। कामा के ट्रांसजेंडर होने की बात उसके परिवार और उसकी मां को नहीं पता थी लेकिन जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो उन्हें कामा को अपनाने में पूरे 32 साल लग गए। कामा को मां से मिली साड़ी इसी बात का प्रतीक है कि उसे घरवालों ने अपना लिया है।
32 वर्षीय कामा ने अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। कामा को अपनी पहचान के लिए काफी लंबे समय तक संघर्ष भी करना पड़ा है। जिसकी शुरूआत उसके घर से हुई थी। हालांकि उनके इस संघर्ष को तब विराम लगा, एक दोस्त की शादी में जाने के लिए उनकी मां ने उनसे कहा कि वो ये साड़ी पहन कर जाएं।
Latest World News