A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए एडवांस वोटिंग शुरू

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए एडवांस वोटिंग शुरू

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दो महीने तक चलने वाला अग्रिम मतदान उत्तरी कैरोलिना में शुक्रवार से शुरू हो गया। अंतिम चुनाव आठ नवंबर को होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उत्तरी कैरोलिना के

trump and hillary- India TV Hindi trump and hillary

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए दो महीने तक चलने वाला अग्रिम मतदान उत्तरी कैरोलिना में शुक्रवार से शुरू हो गया। अंतिम चुनाव आठ नवंबर को होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उत्तरी कैरोलिना के निवासी शुक्रवार से ई-मेल के जरिए अपने मतपत्र भेज सकते हैं और व्यक्तिगत तौर पर अग्रिम मतदान अक्टूबर के अंत में शुरू होगा।

अमेरिका के 37 राज्यों तथा कोलंबिया जिले के मतदाताओं को अंतिम मतदान दिवस से पहले मतदान करने की अनुमति है, ताकि वे मतदान न करने का कोई बहाना न बना सकें।

हाल के चुनावों में विभिन्न तरह के मतदाताओं के बीच अग्रिम मतदान बेहद लोकप्रिय हुआ है। इसके कारण मतदान वर्ष 2000 के 16 फीसदी से बढ़कर वर्ष 2012 में 35 फीसदी तक पहुंच गया है। अनुमान जताया गया है कि इस साल लगभग 40 फीसदी मतदाता अग्रिम मतदान का विकल्प चुन सकते हैं।

 

Latest World News