अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में एक अजीब-ओ-ग़रीब मामला सामने आया है। यहां की महिला सैली फ़ीज़ल ने कपड़े बनाने वाली विश्व की मशहूर कंपनी ज़ारा पर मुक़दमा कर दिया है लेकिन इसका संबंध ख़रीदे गए कपड़े में किसी तरह के नुस्क से नही है, मामला जुड़ा है एक चूहे से।
दरअसल फ़ीज़ल ने ज़ारा से एक सूट ख़रीदा था। फिर एक दिन वह इसे पहनकर ऑफ़िस गईं। वहां थोड़ी देर बाद उन्हें बदबू आने लगी। इधर उधर देखने पर भी उन्हें बदबू का स्रोत नहीं दिखाई दिया। हारकर फ़ीज़ल अपनी जगह से उठकर दूसरी जगह चली गईं लेकिन बदबू ने तब भी उनका पीछा नहीं छोड़ा।
इस बीच फ़ीज़ल को पैर की तरफ सूट के किनारे पर कुछ मोटा-मोटा सा मेहसूस हुआ। फ़ीज़ल ने सोचा शायद सूट की सिलाई उधड़ गई है। वह धागे पर हाथ फ़ैरने लगीं तभी उनकी चीख़ निकल गई। जिसे वह धागा समझ रही थी दरअसल वह चूहे की पूंछ थी जो बाहर निकल आई थी। चूहे का बाकी धड़ अंदर तक सिला हुआ था।
फ़ीज़ल ने बताया कि मरे हुए चूहे की वजह से उनके पैर में चकत्ते आ गए। इस घटना के बाद फ़ीज़ल ने कंपनी पर मुक़दमा कर दिया है। फ़ीज़ल का कहना है कि इस घटना से उन्हें न सिर्फ़ चोट लगी है बल्कि मानसिक आघात भी लगा है।
हर्ज़ाने में फ़ीज़ल ने कितनी रकम मांगी है ये तो फिलहाल मालूम नही लेकिन ज़ारा मामले की जांच कर रही है।
Latest World News